Loksabha Election 2024: Smriti Irani का आरोप Delhi Liquor Scam Case में Manish Sisodia ने मिटाए सबूत

  • Arpna Dubey
  • May 23, 2024, 01:53 PM IST

Loksabha Election 2024: Smriti Irani का आरोप Delhi Liquor Scam Case में Manish Sisodia ने मिटाए सबूत AAP की राज्यसभा सांसद Swati Maliwal से बदसलूकी और मारपीट करने के मामले में BJP Leader Smriti Irani ने CM Arvind Kejriwal पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि वो मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने Delhi liquor scam case से जुड़े Money Laundaring Case में पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia पर भी बड़ा आरोप लगाया.