Loksabha Election Result 2024: Tejashwi Yadav बोले- Majority से दूर BJP, Govt बनाने की करेंगे कोशिश

  • Arpna Dubey
  • Jun 5, 2024, 04:21 PM IST

Loksabha Election Results 2024: चुनाव के नतीजे आने के बाद अब NDA से लेकर INDIA Alliance के नेताओं का Delhi आने का सिलसिला शुरु हो गया है. इसी बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी INDIA Block Meeting के लिए दिल्ली रवाना हुए और इससे पहले BJP पर निशाना साध गए. इतना ही नहीं बैठक में जाने से पहले तेजस्वी यादव ने बयान दिया कि सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.