झलक दिखला जा 10 के सेट पर पहुंचे किली पॉल, किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के साथ किया डांस
- Zee Media Bureau
- Oct 8, 2022, 05:55 PM IST
वीडियो में स्टेज पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी नजर आ रही हैं. इसके अलावा उनके साथ तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. तभी वहां 'चने के खेत में' गाना बजने लगता है.