Maharashtra Election 2024: किससे बोले Asaduddin Owaisi 'अबे तू जा Pakistan..'

  • Arpna Dubey
  • Nov 17, 2024, 04:30 PM IST

AIMIM के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी के पाकिस्तान चले जाओ वाले बयान पर भड़क गए हैं. दरअसल अबू आजमी ने मुसलमानों से अपील की थी कि अगर अल्पसंख्यकों को मुस्लिम नेता चुनना हो तो वो पाकिस्तान चले जाएं क्योंकि भारत में मुसलमानों के असली नेता हिन्दू ही हैं. इस पर ओवैसी ने उन्हें तीखा जवाब दया है और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है.