घर की रखवाली का ये कैसा तरीका, वाकये का वीडियो हो रहा वायरल

  • Zee Media Bureau
  • Jul 13, 2022, 02:20 PM IST

एक शख्स बारिश के बाद अपने घर के पास से सटे जंगल के इलाके में पेड़ की टूटी डाल को हटाने के लिए गजब का तरीका ईजाद करता है. बारिश के कारण डाल टूटकर पेड़ में ही लटकी हुई थी, जिसको शख्स अपनी गाड़ी की मदद से खींचने जाता है. डाल टूटकर लटकने के बाद भी इतनी मजबूती से लगी हुई थी कि शख्स की कॉमर्शियल कार हवा में उठ जाती है.

ट्रेंडिंग विडोज़