Man Towel Dance: डांस का ऐसा जुनून, सिग्नल में ही तौलिया पहन डांस करने लगा शख्स लोग बोले नोरा फतेही!

  • Neha Singh
  • Nov 13, 2023, 05:01 PM IST

Man Dance In Towel: डांस करना हर किसी को पसंद है बच्चे जवान हों या बूढ़े आजकल सोशल मीडिया में हर कोई अपने डांस के हुनर से सबको हैरान कर देता है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स ने तो सबको हैरान ही कर दिया. बीच सड़क तौलिया लपेटे शख्स नोरा फतेही के अंदाज में डांस करते नजर आ रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़