एक सेकेंड में बची युवक की जान, वायरल वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह
- Zee Media Bureau
- Aug 28, 2022, 01:20 PM IST
इंटरनेट पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देख सकते है कि एक युवक गंभीर हादसे का शिकार होते-होते बचता है. दरअसल युवक रेलिंग छोड़कर हटता है, एक तेज रफ्तार कार सीधे आकर उसी जगह रेलिंग से टकराती जाती है. कार इतनी जोर से रेलिंग से टकराती है कि लोहे की रेलिंग पूरी तरह से टूट ही जाती है.