Desi Jugaad Video: साइकिल में राशन की बोरी लगा शख्स ने बनाई ऐसी जीप, मुड़ मुड़ देखती रह गईं आंटी

  • Neha Singh
  • Dec 11, 2023, 11:00 PM IST

Desi Jugaad Jeep Video: देशी जुगाड़ के वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होते रहते हैं. देसी जुगाड़ के कई वीडियो आपने देखे होंगे एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स साइकिल पर राशन की बोरी दफ्ती लगाकर और सामने दो लाइट फिट कर जीप का लुक दिया है. जीप जैसे ही सड़क पर निकली लोगों की नजरें हटाए नहीं हटी. देसी जुगाड़ जीप का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.