Desi Jugaad Viral Video: UP के Ambedkar Nagar दो भाईयों ने कार से बनाया Helicopter, लेकिन हुआ बवाल!

  • Priyanshu Singh
  • Mar 20, 2024, 06:10 PM IST

Desi Jugaad Viral Video: जुगाड़ के मामले में हम भारतीयों का कोई जवाब नहीं. देसी जुगाड़ के तमाम वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो भाईयों ने अपनी कार को मोडिफाई करके हेलीकॉप्टर बना दिया. भाइयों का सपना था कि देसी जुगाड से वो दूल्हा दुर्हन के लिए शादी में बुकिंग लेकर पैसे कमा सकें लेकिन उनके सपने पर पानी फिर गया.