Viral Video: दबंग की बदसलूकी महिला की चोटी पकड़कर खींची!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 15, 2023, 06:12 PM IST

श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकालेश्वर की सवारी में पालकी के पास दबंगई दिखाता एक अज्ञात शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अज्ञात शख्स युवक की गर्दन पकड़कर धक्का दे रहा है तो बुजुर्ग की कॉलर पकड़ कर खींच रहा है इतना ही नहीं एक युवती की चोटी पकड़कर शख्स पालकी से दूर कर रहा है। शख्स की दबंगई को देखा मानो ऐसा लग रहा है शख्स ने पालकी संभालने वाले पुलिस पुजारी बाउंसर सबको दरकिनार कर दिया हो. हालांकि Zee Hindustan इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.