आग से खतरनाक स्टंट कर रहा था शख्स,अचानक मुंह में लग गई आग, नजारा देखकर कांप गए लोग
- Zee Media Bureau
- Sep 13, 2022, 01:35 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह एक शख्स आग के साथ स्टंट कर रहा है. सड़क किनारे काफी संख्या में लोग खड़े हैं. वहीं, शख्स हाथ में आग से जला हुआ स्टिक लेकर घूम रहा है. शख्स मुंह से आग निकालने का स्टंट दिखाता है. वह जैसे ही फायर स्टिक के सामने फूंकता है उसके मुंह पर आग लग जाती है. आग काफी तेजी से उसके मुंह पर फैलने लगती है.