सर्फिंग कर रहा था शख्स, मछलियों ने आकर दिया धक्का

  • Zee Media Bureau
  • Jun 29, 2022, 05:05 PM IST

यहां एक शख्स सर्फिंग बोर्ड के साथ समंदर में उतरता है. इसी बीच सामने एक बड़ी लहर आती है. शख्स को अंदाजा नहीं होता है कि इस लहर में कई सारी मछलियां आ रही हैं. जैसी ही ये झुंड उसके पास पहुंचता है, इनमें से एक मछली शख्स को जोरदार धक्का मार देती है और वो बोर्ड के साथ ही पानी में गिर पड़ता है.