सड़क पर भिड़ गए दो लड़के, आगे जो हुआ वो होश उड़ा देगा!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 5, 2022, 06:50 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ग्रे टी-शर्ट पहना एक शख्स, सड़क किनारे खड़े एक लड़के से बिना बात भिड़ जाता है. ब्लैक शर्ट पहने लड़का उसको टालने की पूरी कोशिश करते हुए सड़क के दूसरी तरफ जाता है, मगर टी-शर्ट पहने शख्स लड़के का पीछा करते-करते वहां तक आ जाता है. जैसे ही टी-शर्ट पहना शख्स पहला मुक्का चलाता है, ब्लैक शर्ट पहने लड़का सामने वाले पर मुक्कों की बरसात कर देता है.