कांवड़ यात्रा पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए- मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी

  • Zee Media Bureau
  • Jul 19, 2024, 06:45 PM IST

UP में कावंड़ यात्रा को लेकर जारी किए गए निर्देश को लेकर बरेली में अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। और खासतौर पर डीआईजी और एसएसपी ने इस एडवाइजरी को जारी करके कहा है कि कांवड़ यात्रा जिन-जिन रास्तों से बड़ी तादाद में गुजरती है, वहां के दुकानदार, मकानदार और ठेले वाले ये सभी अपना नाम का बोर्ड लगाएं। आगे उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर कई लोग राजनीति कर रहे हैं, ये धार्मिक यात्रा है इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए