Merry Christmas 2023: आखिर क्यों लाल कपड़े पहनकर ही आते हैं Santa, जानें इस वीडियो में

  • Priyanka
  • Dec 25, 2023, 02:39 PM IST

Christmas एक ऐसा त्‍योहार है जिसका नाम सुनते ही सबसे पहले दो चीजें दिमाग में आती हैं, पहला लाल कपड़ों और सफेद दाढ़ी वाला सेंटा और दूसरा क्रिसमस ट्री. ये सेंटा इतना पॉपुलर है कि क्रिसमस आने से पहले ही बाजारों में बच्‍चों से लेकर बड़ों तक के लिए सेंटा क्‍लॉत के लाल कपड़ों, टोपी और दूसरे सामान नजर आने लगते हैं. लेकिन सवाल ये है कि लाल कपड़ों और सफेद दाढ़ी वाला सेंटा कहां से आया? जानिए इस वीडियो में.