मां की ताकत के आगे बेटे के सारे पैंतरे हुए फेल, देखें वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • May 30, 2022, 06:18 PM IST

घर में आमतौर पर हमेशा मां ही होती है जो सबको लाइन हाजिर करती हैं, उनके ताकत के आगे किसी की नहीं चलती. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अपने भाई के साथ मिलकर मां की मार से कैसे बचे इसके तरीके बता रहे होते है कि तभी उनकी मां आ धमकती हैं. अपने बच्चे को ललकार के वीडियो में मां उसके ऊपर चप्पलों की बारिश कर देती है.