Monkey Viral Videos: बंदर ने शख्स का चश्मा छीन बन रहा था चालाक, महिला की इस ट्रिक ने किया काम तमाम

  • Neha Singh
  • Jan 13, 2024, 07:56 AM IST

Monkey Viral Videos: नटखट मिजाज के बंदरों का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होता रहता है. बंदर अक्सर राह चलते लोगों का कोई ना कोई सामान छीन ही लेते हैं एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर राह चलते आदमी का बड़ी ही चालाकी से चश्मा छीन लेता है, लेकिन तभी एक महिला की ट्रिक काम आती है और बंदर महिला के जाल में फंस जाता है.