दुल्हन को उठा ले जाते थे मुगलिया सैनिक, बचने के लिए निकला गया ये रास्ता

  • Zee Media Bureau
  • Feb 11, 2023, 09:00 AM IST

क्या आपने 'ढोलना' शब्द के बारे में कभी सुना है. 'ढोलना' असल में भारत के कुछ हिस्सों में मंगलसूत्र की तरह गले में पहना जाने वाला एक आभूषण होता है. लेकिन इस 'ढोलना' का मुगलों के अत्याचारों से गहरा नाता है.