मुकेश अंबानी आंध्र प्रदेश की तीर्थ नगरी तिरुपति पहुंचे, अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट भी थीं साथ

  • Zee Media Bureau
  • Sep 17, 2022, 02:55 PM IST

मुकेश अंबानी जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने परिसर में ही मौजूद हाथी का भी आशीर्वाद लिया. खास बात यह है कि गजराज भी मुकेश अंबानी से खुश नजर आए. आप देख सकते हैं कि मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद मुकेश अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ हाथियों के पास गए. इसके बाद राधिका मर्चेंट अपने हाथों से हाथियों को केले खिलाती हुई नजर आईं. राधिका हाथी के सामने थोड़ा डरती भी नजर आ रही हैं, लेकिन मंदिर के लोगों ने राधिका को आगे कराया. इसके बाद हाथी ने अपना सूंड उठाकर राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद दिया.