UP में मुख्तार अंसारी का कितना भौकाल? सिगबतुल्लाह ने सीएम योगी को इशारों में दे दी 'धमकी'

  • Zee Media Bureau
  • Nov 12, 2021, 07:18 PM IST

यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां और नेता तैयारियों में जुट गए हैं. ज़ी हिन्दुस्तान की खास पेशकश 'भौकाल यूपी का...' का सफर यूपी के गाज़ीपुर में पहुंचा. हमारी टीम ग्राउंड रिपोर्ट के लिए मुख्तार अंसारी के गढ़ कहे जाने वाले मोहम्मदाबाद पहुंची. वहां लोगों से बात करके ये जानने की कोशिश की, क्या अभी भी मुख्तार अंसारी का भौकाल बचा है या अब दबदबा समाप्त हो गया है. इसी बीच हमारी टीम अचानक से मुख्तार अंसारी के घर में भी दस्तक दे देती है, जहां मुख्तार के बड़े भाई सिगबतुल्लाह अंसारी मिलते हैं और उन्होंने हमारे तीखे सवालों का जो जवाब दिया आप इस खास रिपोर्ट में देखिए..