सोशल मीडिया पर सब रह गए हैरान, हवा में दसवीं मंजिल पर चला बुलडोजर

  • Zee Media Bureau
  • Jun 11, 2022, 11:20 AM IST

बेल्जियम के ब्रुसेल्स शहर में एक 10 मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर. बीच शहर के रिहायशी इलाके में एक जर-जर बिल्डिंग को व्यवस्थित ढंग से तोड़ने की प्रकिया में जुटा था प्रशाशन. काम के जटिलता की वजह से म्युनिसिपल कारपोरेशन ने इमारत के दसवीं मंजिल से मलबा हटाने का काम शुरू किया. इसके लिए उन लोगों ने बुलडोजर को एक ट्रक के कंटेनर में रख कर क्रेन की मदद से दसवीं मंजिल पर जोड़ा.