Natasha Perianayagam: दुनिया की सबसे ब्रिलिएंट छात्रा बनी नताशा पेरियानयागम, 15 हजार छात्रों को दी मात

  • Zee Media Bureau
  • Feb 9, 2023, 10:55 AM IST

Natasha Perianayagam Video: भारतीय मूल की नताशा पेरियानयागम ने लगातार दूसरी साल सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट का खिताब जीतकर देश-दुनिया में भारत का नाम और रौशन कर दिया है. नताशा अमेरिका के न्यू जर्सी में फ्लोरेंस एम. गॉडिनीर मिडल स्कूल में पढ़ती हैं, सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट की लिस्ट चुनने का काम अमेरिका के जॉन्स होपकिंस सेंटर फॉर टेलेंटेड यूथ ने किया है. लिस्ट बनाने से पहले जॉन्स होपकिंस सेंटर ने 76 देशों के 15 हजार छात्रों पर रिसर्च की.