12 साल बाद बन रहा है बेहद शुभ 'नवपंचक योग'! जानिए कौन सी राशि वाले दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा

  • Zee Media Bureau
  • Nov 15, 2022, 12:11 PM IST

जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, उसका असर सभी 12 राशियों पर होता है. नवंबर का महीना ग्रह गोचर के लिहाज से बहुत अहम है. इस महीने की 11 तारीख से एक अहम ग्रह स्थिति बनी हुई है जो बेहद शुभ माना गया नवपंचम राजयोग बना रही है. नवपंचम राजयोग गुरु और शुक मिलकर बना रहे हैं. 11 नवंबर 2022 को शुक्र गोचर के बाद नवपंचम राजयोग बना है जो 3 दिसंबर 2022 तक रहेगा. यह 5 राशि वालों को बहुत धन लाभ कराएगा.