नवाज की बेटी नोरा नजर आईं, लोगो ने लिखा 'न्यू नेशनल क्रश'

  • Zee Media Bureau
  • Dec 12, 2022, 02:50 PM IST

नवाज हमेशा की तरह कूल लुक में दिखाई दिए, वहीं उनकी बेटी नोरा लाइट ब्लू कलर के डेनिम जींस और जैकेट में नजर आईं. शोरा ने बालों का हाई बन बनाया था. अपने पूरे लुक में शोरा बेहद क्यूट लग रही थीं. शोरा को देखने के बाद फैन्स भी उन पर प्यार लुटा रहे हैं.