बच्ची के साथ गिलहरी को खेलते देख आप भी सोचेंगे, हम भी पालेंगे गिलहरी!

  • Zee Media Bureau
  • Jun 27, 2022, 02:40 PM IST

घर वालों ने अपने लॉन के पेड़ पर रह रही गिलहरी को एक तरीके से पाला हुआ था. गिलहरी हर दिन खाना खाने और खेलने के लिए इनके घर आती है. ऐसे ही एक दिन जब उस घर में रह एक बच्ची गिलहरी के साथ पकड़म-पकड़ाई का खेल रही थी, तब उसकी मां ने इस वाकये का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

ट्रेंडिंग विडोज़