News Maker: महाबलीपुरम में महाशक्तियों का मिलन

मोदी और जिनपिंग की ये मुलाकात दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ाने का मौका तो होगी ही.साथ ही मौका होगी दोनों ताकतों के मिलकर आतंकवाद से मुकाबला करने पर सहमति बनाने का भी.चीन को ये मानना ही होगा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि चीन के लिए भी बड़ा खतरा है.

  • Zee Media Bureau
  • Oct 10, 2019, 10:36 PM IST

बंगाल की खाड़ी में समुद्र तट पर बने भव्य मंदिर में दोनों नेताओं की मुलाकात होगी. दोनों नेता एक दूसरे के आमने सामने होंगे. सौहार्दपूर्ण वातावरण होगा और गुफ्तगू होगी दोनों देशों के सम्बन्धों पर और वार्ता होगी व्यापार बढ़ाने पर.  कोरोमंडल के तट पर बसे खूबसूरत शहर महाबलीपुरम को जिनपिंग के स्वागत के लिए पारम्परिक तरीके से सजाया गया है. दक्षिण भारत की पहचान केले के पेड़ों को रास्ते के दोनों तरफ लगाया गया है. भारत की पुरातन काल से चली आ रही समृद्धि को दर्शाता है महाबलीपुरम और इस शहर में जिनपिंग का स्वागत कर भारत दुनिया को बड़ा संदेश देने जा रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़