News Maker: अयोध्या में राम जन्मे या प्रकट हुए ?

 भगवान शिव  बता रहे हैं कि राम के अयोध्या में प्रकट होने का कोई एक कारण नहीं बल्कि कई कारण हैं. और सब परम विचित्र और एक से बढ़कर एक हैं. वो कहते हैं कि जब-जब धर्म का नाश होता है. राक्षस, नीच और अभिमानी बढ़ते हैं तब-तब राम अनेक शरीर धारण करते हैं और सज्जनों की पीड़ा हरते हैं.

  • Zee Media Bureau
  • Oct 17, 2019, 10:33 PM IST

वाल्मीकि जी ने स्वयं राम को उनके बारे में जो बताया उसका मर्म समझने की जरूरत है. वो राम को जगदीश यानी सारे जगत का स्वामी बता रहे हैं. सीताजी को वो माया का रूप बताते हैं साथ ही ये भी कहते हैं कि मां सीता राम का रुख देखकर यानी उनके इशारे पर ही इस संसार का सृजन करती हैं. पालन करती हैं और हरति यानी समाप्त करती हैं. यानी राम वो हैं जिनके इशारे पर पूरे ब्रह्मांड की रचना होती है उसका पालन होता है और विनाश होता है.

ट्रेंडिंग विडोज़