NEWS MAKER: पुरातन शहर में भारत-चीन के रिश्ते की नए युग की शुरुआत

एशिया के दो महाबली गर्मजोशी से गले मिले. हाथ मिलाया दो बेहद प्राचीन सभ्यताओं ने और शुरु हुआ पुरातन सभ्यताओं का नया दौर शुरु हुआ. इंडो चाइना दोस्ती की नई इबारत लिखने का सिलसिला. सिलसिला शुरु हुआ इक्कीसवीं सदी में दुनिया पर राज करने के तरीके इजाद करने का

नरेन्द्र मोदी दक्षिण भारत के पारम्परिक परिधान में पलक पांवड़े बिछाए मित्र का इंतजार कर रहे थे. जिनपिंग की कार जैसे ही रुकी. मोदी ने कदम आगे बढ़ाए और दोनों दोस्तों ने पकड़ लिया एक दूसरे का हाथ. हाथ हिलते रहे और बात होती रही, कुशल मंगल पूछने से शुरु हुई बातचीत संस्कृतियों तक पहुंची और फिर दोनों अर्जुन की तपोस्थली को देखने लगे. सातवीं शताब्दी की नक्काशी, वास्तुकला और भव्य स्तूपों को देखकर जिनपिंग की उत्सुकता जाग उठी.

ट्रेंडिंग विडोज़