सियासत का सबसे बड़ा गणित...ओबीसी

सियासत वोट बैंक साधने की भी कला है. यूपी में इसी वोट बैंक को साधने की कोशिश में दशकों एक-दूसरे को फुटी आंखों नहीं सुहाने वाली दो पार्टियां एक साथ हो गईं. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हाथी और साइकिल की सवारी एक साथ करने का ऐलान कर दिया. कांग्रेस इस गठबंधन को मुंह बाए देखती रह गई और अब बीजेपी इसकी काट के लिए नई रणनीति बनाने में मशगुल है. बीजेपी अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि हर हाल में बीजेपी को यूपी में पचास प्रतिशत वोट हासिल करने हैं, और इसके लिए स्ट्रैटजी सूत्र है ओबीसी प्लान.

  • Zee Media Bureau
  • Jan 15, 2019, 12:14 AM IST

सियासत वोट बैंक साधने की भी कला है. यूपी में इसी वोट बैंक को साधने की कोशिश में दशकों एक-दूसरे को फुटी आंखों नहीं सुहाने वाली दो पार्टियां एक साथ हो गईं. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हाथी और साइकिल की सवारी एक साथ करने का ऐलान कर दिया. कांग्रेस इस गठबंधन को मुंह बाए देखती रह गई और अब बीजेपी इसकी काट के लिए नई रणनीति बनाने में मशगुल है. बीजेपी अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि हर हाल में बीजेपी को यूपी में पचास प्रतिशत वोट हासिल करने हैं, और इसके लिए स्ट्रैटजी सूत्र है ओबीसी प्लान.

ट्रेंडिंग विडोज़