बुजुर्ग हाथी ने किसी इंसान की तरह बच्चे को उसका जूता वापस किया, लोगों ने पसंद किया वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Aug 18, 2022, 04:10 PM IST

वीडियो में एक हाथी को चिड़ियाघर के अंदर देखा जा सकता है. इसी बीच चिड़ियाघर में विज़िटर के तौर पर पहुंचे हुए एक बच्चे का जूता हाथी के बाड़ के अंदर गिर जाता है. बच्चे को साथ लेकर आए अभिभावक हाथी को देखना चाहते थे, जिसकी वजह से गलती से बच्चे का जूता अंदर गिर गया. वहां मौजूद एक हाथी बड़ी ही शराफत से आगे आया और उसने अपनी सूंढ़ से बच्चे का जूता पकड़ा और वहां मौजूद लोगों को वापस कर दिया.