नई मोपेड की जगह पत्नी को पहना दी माला, इस वीडियो को देखकर लोग पूछ रहे हैं- इतने भोले लोग होते हैं क्या?

  • Zee Media Bureau
  • Oct 14, 2022, 06:00 PM IST

वायरल हो रही क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग कपल टू-व्हीलर के शोरूम में है. दोनों नई मोपेड खरीदते हैं. खुशी के इस मौके शोरूम मैनेजर शख्स की पत्नी को मोपेड के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाने के लिए कहता है. फिर शख्स को एक माला देता है, जो उसे मोपेड को पहनाना था. लेकिन ये बंदा इतना भोला निकला कि उसने मोपेड की जगह पर अपनी पत्नी को ही माला पहना दी.