पाकिस्तान का भारत के खिलाफ “ऑपरेशन जिब्राल्टर”, जानिए कैसे भारतीय सेना ने किया था नाकाम

  • Zee Media Bureau
  • Sep 6, 2022, 01:05 PM IST

यूं तो हर तारीख का अपना एक इतिहास होता है लेकिन कुछ तारीखें ऐसी होती हैं, जिनकी अपनी एक अलग ही महत्ता होती है. भारत के लिए एक ऐसी ही तारीख है 6 सितंबर जब हिंदुस्तान के जांबाजों ने पाकिस्तान के उस मंसूबे को मुंहतोड़ जवाब दिया था जिसके दम पर वो कश्मीर को हथियाने का सपना सजा रहा था. क्या थी वो कहानी और क्यों है आज का दिन इतना खास, आपको बताते हैं.