कार ने मारी कारवान को टक्कर, हाइवे पर लोगों के लिए बनी आफत का सबब!
- Zee Media Bureau
- Jul 26, 2022, 03:05 PM IST
हाइवे पर चल रही तेज रफ्तार Mini-SUV का बैलेंस बिगड़ जाता है जिसकी वजह से ड्राइवर ना चाहते हुए भी आगे जा रही कारवान को टक्कर मार देता है. अपने कारवान को टो कर रहा शख्स झट से अपनी रफ्तार बढ़ाता है और अपने आप को भारी नुकसान से बचाते हुए निकल जाता है, तो वहीं पर Mini-SUV एक कार के सामने से (जिसके कैमरे में सारा वाकया रिकॉर्ड होता है) गुजरते हुए हाइवे के बाउंड्री से टकरा जाती है.