Same Sex Marriage: कहीं कोड़े तो कहीं मिलती है मौत की सजा, जानें ऐसे 10 देश जहां समलैंगिक संबंध मौत है बड़ा गुनाह

  • Neha Singh
  • Oct 17, 2023, 05:02 PM IST

SC On Same Sex Marriage: दुनिया के 34 देश ऐसे हैं जहां सेम सेक्स मैरिज कानूनी मान्यता दी गई है लेकिन 10 देशों में समलैंगिग संबंध या विवाह अपराध की श्रेणी में माना जाता है. आइये जानते हैं उन देशों के बारे में जहां सेम सेक्स अपराध माना जाता है और फांसी की सजा तक का प्रावधान है.