Pakistan selling Embassy property in US: कंगाल हुआ Pakistan, पैसो के लिए बेच रहा अमेरिका में पाकिस्तानी Embassy..भारतीय ने लगाई ऊंची बोली

  • Zee Media Bureau
  • Dec 29, 2022, 04:35 PM IST

Pakistan selling Embassy: पाकिस्तान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. मंदी और कोरोना के बाद दिन-ब-दिन पाकिस्तान की हालत बदतर होती जा रही है. आलम ये है की विदेशों में उसे अपनी संपत्ति को बेचना पड़ रहा है. आप को बता दें की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में अमेरिका में स्थित अपने दूतावास की इमारत को बेचने की मंजूरी दी थी. जानकारी के मुताबिक वॉशिंगटन में मौजूद पाकिस्तान दूतावास की तीन इमारतों में से एक आर स्ट्रीट बिल्डिंग को सरकार ने बेचने का फैसला किया है. पाकिस्तान दूतावास को खरीदने के लिए बोली लगना शुरू हो गया है. इनमें 68 लाख डॉलर में सबसे ऊंची बोली लगाने वाला एक यहूदी समूह है तो वहीं, दूसरी सबसे ऊंची बोली एक भारतीय रिएल्टर ने 50 लाख डॉलर की लगाई है. आपको बता दें की इस इमारत की कीमत करीब 60 लाख अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है. यह पहली बार नहीं है कि विदेश में किसी पाकिस्तानी संपत्ति की बिक्री हो रही है.