पाकिस्तानी लड़की के डांस का जादू, लता ताई के गाने पर दिखाए हॉट मूव्स

  • Zee Media Bureau
  • Nov 16, 2022, 11:40 PM IST

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप आयशा को लूज फिट कुर्ता और पैंट पहने गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं. लता मंगेशकर के एक सदाबहार गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा के रीमिक्स वर्जन पर थिरकते देखा जा सकता है. वो कई दूसरी महिलाओं से घिरी हुई दिखाई दे रही है, जो वहां आराम से बैठी थीं और उसकी परफॉर्मेंस को देख रही थीं.