जब पाकिस्तानी ढोल वाले ने अपने अंदाज में गाया 'टिप-टिप बरसा पानी', भारत के लोगों को भी आया खूब पसंद

  • Arpna Dubey
  • Jan 5, 2024, 12:06 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स ढोल की थाप पर 'टिप टिप बरसा पानी' (Song Tip Tip Barsa Paani) गाना गा रहा है. बता दें कि ये वीडियो पाकिस्तान (Pakistan) का है, जिसमें एक शख्स को ढोल बजाते और साल 1994 की फिल्म 'मोहरा' का गाना गाते हुए दिख रहा है जो रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था. ये वीडियो भारतीयों को भी खूब पसंद आ रहा है.