सांसदों ने बताया संसद में कोहराम का पूरा मंजर, कब-क्या-कैसे हुआ

  • Zee Media Bureau
  • Dec 13, 2023, 10:45 PM IST

संसद भवन की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त बड़ी चूक हुई, जब सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा में विजिटर गैलरी से 2 संदिग्ध कूद पड़े. संसद में हड़कंप मच गया. युवकों ने जूते में कुछ स्प्रे छिपा रखा था उसे निकालकर स्प्रे किया, जिससे सदन में पीला धुआं फैलने लगा. हालांकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की माने तो जैसे ही संसद में दोनों हंगामा करने वाले युवको को सांसदों ने ही दबोच लिया और कुछ ने उनकी पिटाई भी की.. इसी के साथ अधीर रंजन ने पूरा वाकया बताया कि संसद में क्या-क्या हुआ.