Parliament Winter Session: शीत सत्र से पहले विपक्ष को PM मोदी की नसीहत 'हार का गुस्सा संसद में मत निकालना'

  • Priyanka
  • Dec 4, 2023, 01:30 PM IST

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र में शिरकत करने पहुंचे पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया और कहा कि चार राज्यों के जो चुनावी नतीजें आए हैं बहुत ही उत्साहवर्धक हैं. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए उत्साहवर्धक हैं जो देश के प्रगति को लेकर कमिटेट हैं.