राष्ट्रपति से दया याचिका ख़ारिज होते ही तय हो जाएगी निर्भया के दरिंदों की फांसी की तारीख!

निर्भया के चारों दरिंदों को कुछ और दिन सांस लेने की मोहलत मिल गई है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में फांसी देने के लिए डेथ वारंट को लेकर फैसला होना था लेकिन कोर्ट ने कहा कि जब तक राष्ट्रपति दया याचिका खारिज नहीं कर देते तब तक डेथ वारंट यानी ब्लैक वारंट जारी नहीं होगा. सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद निर्भया की मां रो पड़ीं. निर्भया की मां को रोते देख जज ने कहा भी कि हमारी संवेदनाएं आपके साथ हैं लेकिन दोषियों के पास जो अधिकार हैं, उन्हें वो देने होंगे.

  • Zee Media Bureau
  • Dec 18, 2019, 06:07 PM IST

निर्भया के चारों दरिंदों को कुछ और दिन सांस लेने की मोहलत मिल गई है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में फांसी देने के लिए डेथ वारंट को लेकर फैसला होना था लेकिन कोर्ट ने कहा कि जब तक राष्ट्रपति दया याचिका खारिज नहीं कर देते तब तक डेथ वारंट यानी ब्लैक वारंट जारी नहीं होगा. सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद निर्भया की मां रो पड़ीं. निर्भया की मां को रोते देख जज ने कहा भी कि हमारी संवेदनाएं आपके साथ हैं लेकिन दोषियों के पास जो अधिकार हैं, उन्हें वो देने होंगे.

ट्रेंडिंग विडोज़