बच्चों को बेतहाशा तंग कर रहा था शख्स, फिर मिली सजा हो गई वायरल

  • Zee Media Bureau
  • Jul 12, 2022, 07:35 PM IST

कुछ लड़कों ने अपने इलाके में बच्चों को परेशान कर रहे एक पीडोफाइल को धर दबोचा. शख्स की बेतुकी बातों से आपा खोकर लड़के उसको मारने लगते हैं. एक लड़का ग्रोसरी ट्रॉली लेकर आता है और उससे शख्स पर लगातार हमला करता रहता है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शख्स नशे में इतना चूर होता है कि उसे दर्द का अंदाजा भी नहीं होता.