कैसे की जा रही है पीएम मोदी की महाजीत के महाजश्न की तैयारी ?
दिल्ली की गद्दी पर बैठकर अगले 5 साल देश कौन चलाएगा...एग्जिट पोल इसकी झलक दिखा रहे हैं. नतीजे भले ही दो दिन बाद आने हों लेकिन जीत की झांकी दिखने के बाद से ही जश्न की तैयारी शुरू हो गई है आंकड़ों में दिख रही विराट जीत का जश्न भी विराट करने की तैयारी है मुंबई से इस तैयारी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं...
- Zee Media Bureau
- May 21, 2019, 06:42 PM IST
दिल्ली की गद्दी पर बैठकर अगले 5 साल देश कौन चलाएगा...एग्जिट पोल इसकी झलक दिखा रहे हैं. नतीजे भले ही दो दिन बाद आने हों लेकिन जीत की झांकी दिखने के बाद से ही जश्न की तैयारी शुरू हो गई है आंकड़ों में दिख रही विराट जीत का जश्न भी विराट करने की तैयारी है मुंबई से इस तैयारी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं...