अंशा मोहन ने करवाया था फोटोशूट, वीडियो सामने आने के बाद हैरान हैं लोग

  • Zee Media Bureau
  • Oct 22, 2022, 06:55 PM IST

स्टाग्राम पर अंशा मोहन नाम का एक अकाउंट है. यह अकाउंट तस्वीर में दिख रही और फूल बेच रही लड़की का ही है. दरअसल, यह लड़की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है. इस लड़की का नाम अंशा मोहन है. अंशा मोहन ने पिछले दिनों सड़क पर फूल बेचने वाला फोटोशूट कराया था. यह फोटोशूट अंशा मोहन ने अगस्त महीने में कराया था.