नाले के पानी से भीग गया शख्स, जानिए क्या है पूरा वाकया

  • Zee Media Bureau
  • Jun 24, 2022, 02:20 PM IST

बारिश के मौसम में भीगते हुए एक शख्स चौराहे को पार कर कहीं जाता हुआ दिखाई देता है. सड़क किनारे बने नाले पर लगे ढक्कन को डगमगाता देख शख्स उसको बंद करने की कोशिश करता है. नाले के अंदर पानी का प्रेशर एक जगह इकट्ठा हो रहा होता है और जब शख्स ने ढक्कन को जोर लगाकर बंद किया तब सारा प्रेशर एक साथ बड़े ही तेजी से निकलकर बाहर आ जाता है. इस वजह से नाले के पास खड़ा शख्स नाले के पानी से बुरी तरीके से भीग जाता है. जबकि सड़क के दूसरे छोर पर कार में बैठा शख्स इस सारी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है.