कुत्ता खा गया 3 लाख रुपये, मालिक ने ऐसे निकाले ढाई लाख, धो-धोकर हालत हुई खराब

  • Arpna Dubey
  • Jan 7, 2024, 10:53 AM IST

एक पालतू कुत्ता मालिक के $4,000 यानी 3.32 लाख रुपये चबाकर खा गया. ये बात तो सभी को हैरान कर ही रही है लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान कर रहा है मालिक का कुत्ते से लगभग ढाई लाख रुपये वापस लेने का तरीका. दरअसल यह मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया का है जहां कुत्ते ने जब इतने रुपये खा लिए तो मालिक के होश उड़ गए. उन्हें इस बात का अंदाजा तब हुआ जब कुत्ते की तबीयत बिगड़ने लगी. वहीं पैसे वापस पाने के लिए पालतू कुत्ते के मल का इंतजार करना पड़ा. फिर मल से धो-धोकर नोटों के टुकड़ों को निकाला गया.खास बात ये रही कि, बैंक वो सारे नोट लेने के लिए तैयार हो गया जिसमें सीरियल नंबर अभी भी दिखाई पड़ रहे थे.

ट्रेंडिंग विडोज़