PM Modi In Uttarakhand: जनता को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी देश के लास्ट विलेज अब बनेंगे देश के फर्स्ट विलेज!

  • Priyanka
  • Dec 8, 2023, 02:33 PM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल समिट में पहुंचे. सुबह रोडशो के बाद उन्होंने डेलिगेट्स और पब्लिक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वो राज्य है, जहां आपको देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है.पीएम मोदी ने कहा कि हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं.