PM Modi America Visit: Nina Curtis बनाएंगी PM Modi के लिए अमेरिका में खाना, क्यों चुना इन्हें?

  • Zee Media Bureau
  • Jun 20, 2023, 04:50 PM IST

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर रवाना हो चुके हैं। वह 21 जून को अमेरिका पहुंचेंगे। इस खास मौके पर उनके खाने के लिए भी खास इंतेजाम किए है. 22 जून को व्‍हाइट हाउस में पीएम मोदी के सम्‍मान में डिनर आयोजित किया जाएगा.