PM Modi बोले ‘डबल मेहनत करनी पड़ रही है क्योंकि कांग्रेस के गड्ढों को भी...’

  • Arpna Dubey
  • Oct 5, 2024, 06:13 PM IST

PM Modi शनिवार को Maharashtra Visit पर पहुंचे. PM मोदी ने Thane में एक Rally को संबोधित भी किया और Congress पर हमलावर नजर आए. पीएम मोदी ने यहां कहा कि विकास के लिए हमें डबल मेहनत करनी पड़ रही है क्योंकि हमें विकास भी करना है और कांग्रेस सरकारों के गड्ढों को भी भरना है.