राहुल गांधी के भूकंप वाले बयान पर जानें पीएम मोदी ने क्या कहा?
विपक्षी गठबंधन सड़क पर धऱना और घेराबंदी में जुटा रहा और संसद सत्र के विदाई भाषण में पीएम मोदी उनकी मौजूदगी में ही महफिल लूट ले गए. पांच सालों के दौरान विपक्ष ने मोदी सरकार पर जितने बड़े हमले बोले, जितनी ताल ठोकी. सबका जवाब गिन-गिनकर प्रधानमंत्री ने दिया और विपक्ष की बोलती बंद रही.
- Zee Media Bureau
- Feb 14, 2019, 01:01 AM IST
विपक्षी गठबंधन सड़क पर धऱना और घेराबंदी में जुटा रहा और संसद सत्र के विदाई भाषण में पीएम मोदी उनकी मौजूदगी में ही महफिल लूट ले गए. पांच सालों के दौरान विपक्ष ने मोदी सरकार पर जितने बड़े हमले बोले, जितनी ताल ठोकी. सबका जवाब गिन-गिनकर प्रधानमंत्री ने दिया और विपक्ष की बोलती बंद रही.