"कांग्रेस ने इज़्ज़त बचाने के लिए अब 'मिशन 50' रखा है" - PM Narendra Modi | Breaking News

  • Zee Media Bureau
  • May 17, 2024, 06:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़तेहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस ने इज़्ज़त बचाने के लिए अब 'मिशन 50' रखा है...कुछ भी करके कांग्रेस को कम से कम 50 सीटें मिल जाएं इसके लिए अब वे इधर उधर हाथ पैर मार रहे हैं...जिस INDI गठबंधन का टायर पहले दिन से पंचर हो वो कितनी आगे जाएगी, एक न एक दिन उसका भट्ठा बैठना ही था और वो बैठ गया..."

ट्रेंडिंग विडोज़